लाहौर: किसी ने सही ही कहा है कि प्यार में सबकुछ जायज होता है। और इस बात को पाकिस्तान के एक युवक ने सच कर दिखाया है। यहां लाहौर से फ्लाइट में बैठे एक युवक को अपनी पत्नी की इस तरह से याद आई कि वह फ्लाइट में रोना शुरू हो गया। युवक को रोता देखकर फ्लाइट में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इस घटना को पाकिस्तान के एक चैनल ने प्रसारित किया। इस वीडियो को फेसबुक पर 23 मार्च को शेयर किया गया था।
- भारत-अमेरिकी समझौते ने एशियाई सदी के विचार को खतरे में डाला
- ट्रंप ने दी पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई
फेसबुक पर वीडियो को अब तक 28 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो में पत्नी की याद में रोने वाले इस व्यक्ति का नाम हाकीम अली है। हाकीम अली की हाल ही में शादी हुई है। वह अपनी नई नवेली दुल्हन से अलग नहीं होना चाहता था। शादी के बाद घरवालों ने हाकीम को नौकरी के लिए सऊदी अरब भेजने का फैसला लिया। वह लाहौर से शाहीन एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा दिया। फ्लाइट जब उड़ान भरकर काफी दूर चली गई तो हाकीम को अचानक अपनी पत्नी की याद आने लगी। वह अपनी पत्नी से अलग नहीं होना चाहता था। तभी उसने फ्लाइट को दोबारा लाहौर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए बहाना ढूंढ लिया। हाकीम अपनी सीट से ऊठकर खड़ा हो गया और जोर-जोर से रोने लगा।
जब फ्लाइट के कर्मचारियों ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है, इसलिए उसका दोबारा वहां लौटना बेहद जरूरी है। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माना। आखिरकार फ्लाइट को आधे रास्ते से लौटकर लाहौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। प्यार का मामला देखकर उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।