लाहौर: लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद तथा चार अन्य की ओर से दाखिल की गयी याचिका की सुनवाई करने वाली पीठ को बदल दिया है। इन लोगों ने आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत अपनी घर में नजरबंदी के आदेश को चुनौती दी थी। अदालत के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यायाधीश सैयद काजिम रजा शम्सी की अगुवाई में अब एक दो सदस्यीय पीठ सईद की याचिका की सुनवाई करेगी।
- ISIS ने ली काबुल अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी
- SCS में बाहरी ताकतों को फिर से खलल पैदा नहीं करने देगा चीन
लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सैयद मंसूर अली शाह ने न्यायाधीश सरदार मोहम्मद शमीम खान की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ को बदल दिया । न्यायाधीश खान ने इस मामले की पिछली सुनवाई 22 फरवरी को की थी। अधिकारी ने बताया, सात मार्च को होने वाली सुनवाई पीठ में बदलाव के कारण नहीं हो सकी। उन्होंने हाफिज सईद के मामले में पीठ में बदलाव को एक सामान्य मामला करार दिया। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई की तारीख कल अदालत द्वारा तय की जाएगी।
पिछली सुनवाई में अदालत ने पंजाब सरकार को एक नोटिस जारी कर सात मार्च तक सईद की याचिका पर जवाब देने को कहा था। मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता सईद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद ने वरिष्ठ वकील ए के डोगर के जरिए लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर नजरबंदी को चुनौती दी थी।