Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: जलालाबाद में आतंकियों का सरकारी इमारत पर हमला, चार की मौत

अफगानिस्तान: जलालाबाद में आतंकियों का सरकारी इमारत पर हमला, चार की मौत

इस प्रांत की सरहद पाकिस्तान से लगती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2018 16:24 IST
चित्र का  इस्तेमाल...
Image Source : PTI चित्र का  इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

जलालाबाद: अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में रविवार को आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया और एक सरकारी इमारत पर धावा बोल दिया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। नंगरहार प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने एएफपी को बताया कि शहर के वित्त निदेशालय के नजदीक दो विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि कई हमलावर इमारत में घुस गए। खोगयानी ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में हैं और उनका पीछा कर रहे हैं तथा उनसे लड़ रहे हैं। 

शहर के स्वास्थ्य निदेशक डॉ नजीबुल्लाह कमावल ने बताया कि अबतक जलालाबाद के अस्पतालों में चार शव और तकरीबन 20 घायलों को लाया गया है। हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत की सरहद पाकिस्तान से लगती है। इस प्रांत के कुछ इलाके इस्लामिक स्टेट का गढ़ हैं लेकिन तालिबान के लड़ाके भी वहां सक्रिय हैं। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail