कुदरत का कहर कभी भी बताकर नहीं आता, यह कभी भी कहीं भी आ सकता है। ऐसा ही एक कुदरत का कहर चीन में 11 मई को देखा गया। हादसा चीन के शेनयांग शहर में हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया गया। बात उस समय की है जब चीन के शेनयांग शहर में आग की बारिश होने लगी। आप सोच रहे होंगे की आसमान से आग की बारिश कैसे हो सकती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दरअसल मामला उस समय का है जब शिनयांग शहर में 11 मई को आसमान से बिजली गिरी। इस हादसे में किसी भी तरह का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बिजली गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। (चीन ने की भारत की आलोचना कहा, OBOR पर किस प्रकार की वार्ता चाहता है भारत)
क्या है वीडियो में
8 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि शहर के व्यस्त सड़क पर सामान्य दिनों की तरह गाड़ियां गुजर रही थीं। तभी वहां क्षण भर के लिए अंधेरा हो जाता है। इसके बाद दिखता है कि आसमानी बिजली सड़क पर गिरी है। देखकर ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग की बारिश हो रही है। सबसे अच्छी बात यह रही कि आसमानी बिजली सड़क के जिसे में आकर गिरी उस वक्त वहां कोई भी गाड़ी या इंसान नहीं था, जिसके चलते किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सबसे अच्छी बात तो यह थी कि जब यह बिजली गिरी तो उस समय वहां कोई भी गाड़ी या लोग मौजूद नहीं थे। जिस कारण किीस भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।