Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मोदी का न्यूयॉर्क की तर्ज पर शंघाई में भाषण देने की योजना

मोदी का न्यूयॉर्क की तर्ज पर शंघाई में भाषण देने की योजना

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे पर मैडिसन स्क्वायर शैली के उनके कार्यक्रम को लेकर भारतीय पेशेवरों और छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है। मोदी ने न्यूयॉर्क की तर्ज पर

Agency
Published : April 29, 2015 11:53 IST
चीन दौरे पर PM मोदी के...
चीन दौरे पर PM मोदी के भाषण को लेकर शानदार प्रतिक्रिया

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे पर मैडिसन स्क्वायर शैली के उनके कार्यक्रम को लेकर भारतीय पेशेवरों और छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

मोदी ने न्यूयॉर्क की तर्ज पर शंघाई में भाषण देने की योजना बनाई है। पिछले साल के अपने अमेरिकी दौरे पर मोदी ने मेडिसन स्क्वायर में लोगों को संबोधित किया था।

चीन में इस तरह का कार्यक्रम करने का किसी भारतीय नेता यह पहला प्रयास है। हाल के समय तक चीन में भारतीयों की संख्या बहुत कम रही है।

‘इंडियन एसोसिएशन फॉर शंघाई’ ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में कहा कि मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर ‘शानदार प्रतिक्रिया’ देखने को मिली है। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने का कल आखिरी दिन है।

इस संगठन ने कहा, ‘यह चीन में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय कार्यक्रम होगा।’ अनुमान के मुताबिक चीन में करीब 45,000 भारतीय रहते हैं जिनमें 13,000 से अधिक छात्र हैं जबकि शेष व्यवसायी और पेशेवर लोग हैं।

बीजिंग, शंघाई, शेनझेंग और गुगांगदोंग जैसे कई शहरों में भारतीय संगठनों ने करीब एक पखवाड़ा पहले लोगों को सूचना दी थी कि वे मोदी के कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराएं।

प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। मोदी आगामी 14 मई को अपने तीन दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला चीन दौरा होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement