अम्मान: जॉर्डन के निचले सदन में फिलिस्तीन संसदीय समिति ने अल-अक्सा मस्जिद में इजरायल की कार्रवाई को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्री अयमान सफादी के साथ एक बैठक के दौरान समिति ने कहा कि जॉर्डन पवित्र मस्जिद में किसी भी प्रकार के उल्लंघन को अस्वीकार करता है। समिति ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपनी जिम्मेदारियों और जेरूसलम में इजरायली कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाने का आह्वान किया।
सफादी ने बताया कि जॉर्डन स्थिरता बहाल करने और तनाव को खत्म करने का प्रयास कर रहा है। मंत्री ने कहा कि जॉर्डन अल-अक्सा मस्जिद सहित पूर्वी जेरूसलम में इस्लामिक और ईसाई धर्म के पवित्र स्थलों की देखरेख करता है और वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा कि मस्जिद सभी फिलिस्तीनियों के लिए खुली रहे।
पिछले शुक्रवार को इजरायली नागरिकता वाले 3 अरबी मूल के नागरिकों ने मस्जिद परिसर में इजरायल के 2 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इजरायली अधिकारियों ने 48 घंटों के लिए मस्जिद को बंद कर समूचे परिसर में CCTV, जांच चौकी और मेटल डिटेक्टर स्थापित करने के बाद रविवार को पवित्र स्थल को दोबारा खोल दिया था।