Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तालिबान ने अमेरिका को दी बड़ी धमकी, कहा- एजेंडे पर टिके नहीं रहे तो बात खत्म

तालिबान ने अमेरिका को दी बड़ी धमकी, कहा- एजेंडे पर टिके नहीं रहे तो बात खत्म

अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत जारी रहने की गुंजाइश को बड़ा झटका लगा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 16, 2019 7:12 IST
Taliban threatens to pull out of peace talks with United States | AP File- India TV Hindi
Taliban threatens to pull out of peace talks with United States | AP File

काबुल: अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत जारी रहने की गुंजाइश को बड़ा झटका लगा है। अभी तक सकारात्मक रुख दिखा रहे तालिबान ने मंगलवार को एक बयान जारी कर अमेरिका के साथ संपर्क समाप्त करने की धमकी दी है। तालिबान की यह धमकी अमेरिका के शांति दूत के अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए देश के दौरे पर पहुंचने के बीच आई है। तालिबान ने अमेरिका पर 2 सूत्रीय अजेंडे के विस्तार का आरोप लगाया है।

इससे पहले काबुल में अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमे खलीलजाद भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और चीन की यात्रा के बाद काबुल पहुंच गए हैं। खलीलजाद राष्ट्रपति अशरफ गनी, ‘चीफ एक्ज़ीक्यूटिव’ अब्दुल्ल्ला अब्दुल्ला और अन्य सियासी नेताओं से मिलने के लिए काबुल पहुंचे हैं। खलीलजाद इन नेताओं से अफगान नीत शांति प्रक्रिया को सुगम बनाने के अमेरिकी प्रयास के अगले कदमों पर चर्चा करेंगे। 

आपको बता दें कि तालिबान अफगान सरकार के प्रतिनिधियों से सीधे मुलाकात करने से कई बार इनकार कर चुका है। तालिबान के बयान के मुताबिक, अमेरिका नवंबर में हुई बैठकों के दौरान 2 सूत्रीय एजेंडे पर सहमत हुआ था। इस एजेंडे में विदेशी सैनिकों की वापसी और इस बात की गारंटी शामिल थी कि अफगानिस्तान को अन्य देशों पर हमला की साजिश रचने के लिए फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जैसे अल कायदा ने किया था। बयान में वॉशिंगटन पर एजेंडे का विस्तार करने का आरोप लगाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement