कंधार: अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में आज अफगान सैनिकों के एक काफिले पर हुए तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब हेलमंड के नवा जिला स्थित एक छोटे बाजार से अफगान नेशनल आर्मी का काफिला गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि मृतकों में नागरिक और सैनिक शामिल हैं जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पास के एक अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 15 शव लाए गए जबकि 19 घायलों को भर्ती किया गया है।
तालिबान ने पत्रकारों को व्हाट्सऐप पर भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ग़ौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले लक्षकर गाह में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस मुख्यालय पर हमला किया था जिसमें पांच नागरिक मारे गए ते और कई अन्य घायल हुए थे।