कुंदूज़: तालिबान ने आज उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के शहर कुंदूज़ पर हमला किया। ये हमला आज तड़के हुआ और ख़बरों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। एक साल पहले तालिबान ने इस शहर पर कुछ समय के लिए कब्ज़ा किया था। ये हमला ऐसे समय पर हुआ है जब राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ब्रूसल्स में मंगलवार और बुधवार को विश्व के बड़े नेताओं से मिलने वाले हैं। वह अफ़ग़ानिस्तान के लिए विश्व समुदाय से वित्तीय सहायता मांगेगे।
तालिबान ने सितंबर 2015 में कुंदूज़ पर दो दिन के लिए कब्ज़ा कर लिया था। इस दौरान लड़ाई में 289 लोग मारे गए थे।
ब्रूसल्स में ग़नी अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और विश्व समुदाय के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क से भेंट करेंगे।