Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में जर्मन वाणिज्य दूतावास पर तालिबान का हमला, 4 की मौत

अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में जर्मन वाणिज्य दूतावास पर तालिबान का हमला, 4 की मौत

मजार ए शरीफ (अफगानिस्तान): उत्तरी अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आज रात एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो

Agencies
Updated : November 11, 2016 13:20 IST
German consulate under attack in afghanistan
German consulate under attack in afghanistan

मजार ए शरीफ (अफगानिस्तान): उत्तरी अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आज रात एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया जिससे कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 110  अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान उग्रवादियों ने हमले का दावा किया है। 

स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादात ने बताया आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी अपनी कार शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास की दीवार में घुसा दी। 

तालिबान ने इसे इस महीने कुंदूज़ प्रांत में अमेरिकी हमले का बदला बताया। इस हमले में 32 लोग मारे गए थे। 

अफ़ग़ान विशेष हलों ने इलाक़े की घेराबांदी कर दी है। हमले के बाद दूतावास के ऊपर हेलिकाप्टर उड़ते देखे गए और एंबुलेंस सड़कों पर नज़र आईं।

स्थानीय अस्पताल में अब तक दो शव और 32 घायलों को लाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement