ताइपे: ताइवान ने चीन के साथ बढ़ते तनावों के बीच गुरुवार को राष्ट्रपति साई इंग वेन की मौजूदगी में ताइचुंग शहर में सैन्य अभ्यास किया। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, हान कुआंग अभ्यास के चौथे दिन ताइवान की सेना ने तोपखाने और F-16 लड़ाकू विमानों के बीच दुश्मन के हमले का मुकाबला करते हुए जवाबी कार्रवाई करने का अभ्यास किया। इसमें काल्पनिक दुश्मनों का प्रयोग किया गया, जबकि 12 स्थानीय जिंगगु और 8 F-16 रक्षा में शामिल रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने ताइवान विमान वाहकों के आसपास ताइवान जलसंधि में सुरक्षा अभ्यास के लिए लियाओनिंग पोत व जहाजों को भेजकर अपनी सैन्य धमकी बढ़ा दी है। चीन ने ताइवान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया, जिसमें ताइवान के विश्व स्वास्थ्य संगठन में मई में एक पर्यवेक्षक सदस्य के रूप में भागीदारी को अस्वीकार कर दिया गया है।
ताइवान ने अमेरिका के साथ अपना सैन्य सहयोग व स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर का विकास बढ़ा दिया है। इसमें मिसाइल व ड्रोन का विकास भी शामिल है। गौरतलब है कि चीन ने हाल ही में ताइवान पर सैन्य दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन ताइवान ने इसका करारा जवाब दिया था। उस घटना में चीन के दो H-6 बमवर्षक विमानों ने ताइवान के इर्द-गिर्द चक्कर लगाए थे जिसकी भनक लगते ही ताइवान ने भी अपने लड़ाकू विमान चीनी बमवर्षकों का पीछा करने के लिए भेज दिए थे।