दमिश्क: इस्राइल को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब दुश्मन के ‘सैन्य ठिकानों’ को निशाना बनाकर दागी गईं दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियाई वायु सेना ने दमिश्क प्रांत में एक सरकारी ‘सैन्य ठिकाने’ को निशाना बनाकर दागी गयी कम से कम दो इस्राइली मिसाइलों को रोका और उन्हें नष्ट कर दिया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी। युद्ध की निगरानी कर रहे ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि संभवत: इस्राइली ‘सीरियाई शासन एवं इसके सहयोगियों के ठिकानों’ को निशाना बनाना चाहते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मिसाइलों की जद में कोई शख्स तो नहीं आया लेकिन दमिश्क के पास स्थित ग्रामीण इलाकों में कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने इस खबर पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक, इस्राइली सेना ने आधी रात के समय दमिश्क में स्थित एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं। सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, 'सीरियाई सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया, हालांकि कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।'
आपको बता दें कि इस्राइल अक्सर मिसाइलों और लड़ाकू विमानों से सीरिया पर हमला करता रहा है। 6 साल पहले सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद से ऐसा होता रहा है। सीरिया में संकट 2011 में शुरू हुआ था जब राष्ट्रपति असद को हटाने के लिए विद्रोह हुआ था। इस युद्ध में अभी तक लाखों सीरियाई विस्थापित हो चुके हैं जबकि हजारों मारे गए हैं। तकनीकी रूप से सीरिया और इस्राइल के बीच युद्ध चल रहा है।