Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल पूरे, 1970 में किया था तख्ता पलट

सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल पूरे, 1970 में किया था तख्ता पलट

सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं। वर्ष 1970 में 13 नवंबर को ही वायुसेना के युवा अधिकारी हाफिज असद ने रक्तहीन तख्ता पलट किया था 

Reported by: Bhasha
Published : November 12, 2020 13:56 IST
सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल पूरे
Image Source : FILE सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल पूरे 

बेरूत: सीरिया में असद परिवार के शासन के 50 साल शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं। वर्ष 1970 में 13 नवंबर को ही वायुसेना के युवा अधिकारी हाफिज असद ने रक्तहीन तख्ता पलट किया था और वर्ष 1946 में फ्रांस से आजादी प्राप्त करने का बाद पहला सैन्य शासन था और तब से असद परिवार देश पर राज कर रहा है। 

सीरिया करीब एक दशक के गृह युद्ध की वजह से खंडर में तब्दील हो गया है, इस युद्ध में करीब पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है, आधी आबादी पलायन कर चुकी है और अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है, पूरा इलाका सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुका है लेकिन एक चीज अक्षुण्ण है तो वह है हाफिज असद के बाद उनके बेटे बशर असद की देश की सत्ता पर पकड़। 

बशर असद पर आरोप है कि वह राजस्व का आधा हिस्सा युद्ध पर खर्च कर रहे हैं और अपनी सत्ता पर पकड़ मजबूत रखने के लिए अरब राष्ट्रवाद से अधिक पिता की तरह ईरान और रूस जैसे सहयोगियों पर निर्भर हैं। असद से कई बार मुलाकात करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने संस्मरण ‘ माई लाइफ’ में लिखा, ‘‘ वह बहुत ही निष्ठुर लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए पूरे गांव को तबाह कर दिया।’’ 

क्लिंटन ने यह बात 1982 में हामा में हुए नरसंहार के संदर्भ में लिखी जिसमें असद की सेना ने मुस्लिम ब्रदरहुड के आंदोलन को दबाने के लिए हजारों लोगों की हत्याएं कराई। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement