Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान में चुनावी रैली के दौरान फिदायीन हमला, 14 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में चुनावी रैली के दौरान फिदायीन हमला, 14 लोगों की मौत

मंगलवार को एक चुनावी रैली में हुए फिदायीन हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 03, 2018 8:48 IST
Suicide bomber kills 14 at election rally in Afghanistan- India TV Hindi
Suicide bomber kills 14 at election rally in Afghanistan

काबुल। अफगानिस्‍तान में चुनावी सर‍गर्मियां शुरू होते ही आतंकवादियों का खूनी खेल शुरू हो गया है। मंगलवार को एक चुनावी रैली में हुए फिदायीन हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि देश में इसी महीने की 20 तारीख को संसदीय चुनाव होने हैं। जिसके लिए चुनाव प्रचार पिछले शुक्रवार को ही शुरू हुआ है। चुनाव प्रचार शुरु होने के बाद यह पहला फिदायीन हमला है।

प्रांतीय गवर्नर अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि पूर्वी नंगरहार प्रांत के कामा जिले में प्रत्याशी अब्दुल नासीर मोहम्मद के समर्थकों के बीच मौजूद एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया जिसमें 40 लोग जख्मी हो गए। उन्होंने पुष्टि की कि मोहम्मद जीवित हैं लेकिन यह नहीं बताया कि वह विस्फोट में जख्मी हुए हैं या नहीं। प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कंवल ने मृतकों की संख्या 14 बताई है। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है।

समाचार एजेंसी एएफपी के संवाददाता के मुताबिक कई एम्बुलेंस प्रांतीय राजधानी जलालाबाद के एक अस्पताल में घायलों और शवों को पहुंचा रही हैं। अपने घायल रिश्तेदार को अस्पताल लेकर पहुंचे सैयद हुमांयू ने कहा कि मोहम्मद का भाषण सुनने के लिए हॉल में सैकड़ों लोग मौजूद थे तभी फिदायीन ने विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया, ‘‘ विस्फोट के बाद मैंने देखा कि मेरे चारों ओर शव और खून पड़ा हुआ है। विफोस्ट की वजह से हॉल की छत वहां जमा लोगों पर गिर पड़ी।’’

रैली में मौजूद मलिक जरीक ने बताया कि लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन हाल के महीनों में हुए अधिकतर फिदायीन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट लेता आया है। अफगानिस्तान में लंबे वक्त से टलते आ रहे संसदीय चुनाव में हिंसा हो रही है। यह चुनाव 20 अक्टूबर को होंगे। स्वतंत्र चुनाव आयोग के मुताबिक, लक्षित हत्याओं में पांच उम्मीदवारों का कत्ल किया गया है। मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर कई हमले हुए हैं, जिसमें काबुल के केंद्र पर हुआ फिदायीन हमला भी शामिल है। इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement