नई दिल्ली। काबुल में अमेरिकी बगराम वायु सेना अड्डे के पास चिकित्सा केंद्र पर बुधवार को एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट किया गया। अमेरिका सेना ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के बाद संघर्ष की कोई खबर नहीं है। लेकिन अमेरिकी सेना ने कहा कि हमलावर ने सैन्य अड्डे के द्वार को निशाना बनाया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और सैन्य अड्डा सुरक्षित है। इससे पहले आई खबरों में अमेरिकी सेना के काफिले को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
सेना ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अड्डे के बजाय पास चिकित्सा केन्द्र को निशाना बनाया गया। उत्तरी परवन प्रांत के पुलिस कमांडर जनरल महफूज वालीजादा ने बुधवार तड़के हमला होने की पुष्टी की लेकिन हताहतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। वहीं प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर सैनगिन ने बताया कि वहां दो घायल लाए गए हैं लेकिन उनकी नागरिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी