6. गरीबों की तस्वीरें खींचना मना
बाइबल रखने पर किम ने रोक लगा रखी है। पॉर्न सामग्री रखना या देखना सख्त मना है। साउथ कोरियाई की फिल्म देखने पर पाबंदी। गरीबों की तस्वीरें खींचना भी मना है। टूरिस्ट्स मोबाइल फोन, कैमरा, लैपटॉप नहीं रख सकते । गाड़ी खरीदना और जींस पहनना भी मना है।
इन नियमों को तोड़ने की बड़ी सजा मिलती है। जिसने नाफरमानी की उसे सजा-ए-मौत तक दी जाती है। सजा का कानून भी तीन पीढ़ियों तक चलता है। मसलन अगर उत्तर कोरिया में कोई जुर्म करता है तो उसकी अगली दो पीढ़ियां भी इस सजा को भुगतेंगी। इसका असर ये है कि कई परिवारों की तीन पीढ़िया बिना कसूर जेल काट रही हैं।