सियोल: दक्षिण कोरिया के शीर्ष परमाणु राजनयिक इस सप्ताह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु मुद्दे की स्थिति पर चर्चा के लिए अमेरिका का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के हवाले से बताया, "कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और सुरक्षा मामलों के विशेष प्रतिनिधि ली डू-हून बुधवार से शुक्रवार तक वाशिंगटन के दौरे पर रहेंगे।" (कनाडा में 2 यात्री विमानों में हुई टक्कर, 168 लोग थे मौजूद, जानिए फिर क्या हुआ )
इस दौरे में ली अपने अमेरिकी समकक्ष जोसेफ यून से मुलाकात करेंगे। यून कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के लिए छह पक्षों के बीच बातचीत के लिए मुख्य वार्ताकार हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, "ली अमेरिका में उत्तर कोरिया मामलों के प्रभारी मुख्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे।"
दक्षिण कोरियाई दूत प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे और अंतर-कोरियाई संबंधों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ली का यह दौरा नौ जनवरी को संघर्ष विराम गांव पेनमुनजाम में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच उच्चस्तरीय वार्ता के एक दिन बाद शुरू होगा।