Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया में Coronavirus की वापसी! फिर लागू हो सकते हैं सामाजिक दूरी के नियम

दक्षिण कोरिया में Coronavirus की वापसी! फिर लागू हो सकते हैं सामाजिक दूरी के नियम

दक्षिण कोरिया के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हाल के हफ्तों में सियोल महानगर और अन्य इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के पांव पसारने के बाद देश को सामाजिक दूरी के नियमों को फिर से लागू करने की जरूरत पड़ सकती है।

Written by: Bhasha
Published : May 27, 2020 17:31 IST
दक्षिण कोरिया में Coronavirus की वापसी! फिर लागू हो सकते हैं सामाजिक दूरी के नियम- India TV Hindi
Image Source : AP दक्षिण कोरिया में Coronavirus की वापसी! फिर लागू हो सकते हैं सामाजिक दूरी के नियम

सियोल: दक्षिण कोरिया के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हाल के हफ्तों में सियोल महानगर और अन्य इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के पांव पसारने के बाद देश को सामाजिक दूरी के नियमों को फिर से लागू करने की जरूरत पड़ सकती है। इन नियमों में अप्रैल में ढील दी गई थी। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक जियोंग इयुन-कीयोंग ने बुधवार को वायरस पर ब्रीफिंग के दौरान कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कोविड-19 के प्रसार पर नजर रखना लगातार मुश्किल होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह अपेक्षाकृत गर्म मौसम में जनता की बढ़ी गतिविधियों और सामाजिक दूरी के नियमों को लेकर रुख में नरमी के बीच हो रहा है। दक्षिण कोरिया में बुधवार को संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए जो बीते 50 दिनों के दौरान सबसे ज्यादा है। अधिकारी नाइटक्लब, रेस्तरां और सियोल के निकट एक विशाल ई-कॉमर्स गोदाम में वायरस के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटे हैं।

जीयोंग ने कहा, “हम संपर्कों की तलाश के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और रोकथाम के लिये उपाय करेंगे लेकिन ऐसे प्रयासों की भी एक सीमा है।” उन्होंने कहा “जिन जगह संक्रमण का प्रसार हो रहा है वहां सामाजिक दूरी को अधिकतम किये जाने की उम्मीद है जिससे लोग सार्वजनिक सुविधाओं और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।”

मार्च के शुरुआती दिनों में दक्षिण कोरिया में रोजाना करीब 500 नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन आक्रामक संपर्क पहचान और जांच के जरिये उसने इन आंकड़ों को स्थिर करने में सफलता पाई , जिसके बाद अधिकारियों ने सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों में ढील दी और चरणबद्ध रूप से विद्यालयों को खोला गया।

सियोल और उसके आसपास के शहरों में हालांकि हाल के हफ्तों में स्थिति को फिर से बिगड़ने से रोकने के लिये हजारों बार, डांस क्लबों और मनोरंजन के अन्य केंद्रों को बंद कर दिया गया ताकि संक्रमण के प्रसार की गति धीमी रहे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement