Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या 12715 हुई

दक्षिण कोरिया में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या 12715 हुई

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,715 हो गई। वहीं, अभी तक 282 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 28, 2020 9:50 IST
दक्षिण कोरिया में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या 12715 हुई
Image Source : AP दक्षिण कोरिया में Coronavirus के 62 नए केस, कुल मामलों की संख्या 12715 हुई

सियोल: दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,715 हो गई। वहीं, अभी तक 282 लोगों की इससे जान जा चुकी है। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने बताया कि 11,364 लोग इससे ठीक हो चुके हैं जबकि 1,069 लोगों का कोविड-19 केन्द्रों में इलाज जारी है। 

एजेंसी ने बताया कि नए मामलों में 40 घरेलू स्तर पर फैले मामले हैं जबकि विदेश से आए 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उसने बताया कि 40 घरेलू मामलों में से 26 घनी आबादी वाले सियोल महानगर क्षेत्र में सामने आए। दक्षिण कोरिया में मई की शुरुआत में सामाजिक दूरी के कठोर नियम में ढील दी गई थी और तभी से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस पर काबू पाने की देश लगातार कोशिश कर रहा है। 

इस बीच, चीन में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए। लेकिन रविवार को किसी की संक्रमण से जान नहीं गई। इसके साथ ही चीन में कोरोना वायरस के 83,500 पुष्ट मामले अब तक आए हैं और 4,634 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

वहीं, कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं मौत की संख्या भी 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। 

र्डोमीटर के अनुसार रविवार सुबह तक दुनिया भर में 10,081,545 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 501,298 पर पहुंच चुका है। दुनिया भर में 4,121,878 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 57,748 लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि 5,458,369 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement