Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया का आरोप, उत्तर कोरियाई ड्रोन ने ली एंटी मिसाइल सिस्टम की तस्वीरें

दक्षिण कोरिया का आरोप, उत्तर कोरियाई ड्रोन ने ली एंटी मिसाइल सिस्टम की तस्वीरें

दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले सप्ताह अपनी सीमा के अंदर संदिग्ध उत्तर कोरिया के ड्रोन को थाड एंटी-मिसाइल सिस्टम की तस्वीर लेते हुए देखा है।

India TV News Desk
Published : June 13, 2017 18:59 IST
South Korea allegation North Korean drone took photos of...
South Korea allegation North Korean drone took photos of Anti Missile System

सियोल: दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले सप्ताह अपनी सीमा के अंदर संदिग्ध उत्तर कोरिया के ड्रोन को थाड एंटी-मिसाइल सिस्टम की तस्वीर लेते हुए देखा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नौ जून को दोनों देशों की सीमा के पास उसने एक डिवाइस जिसमें एक कैमरा और 64 जीबी का मेमोरी कार्ड लगा हुआ था, को टूटा हुआ पाया। (पनामा ने थामा चीन का हाथ, ताइवान से तोड़े संबंध)

रक्षा अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई सेना ने उस ड्रोन को अपने हवाले ले लिया है और इस बात की पुष्टि की है कि उसने सियोंगजु में थाड की तस्वीरें ली हैं। ड्रोन द्वारा दो से तीन मीटर की ऊंचाई से मिसाइल सिस्टम की 10 से ज्यादा तस्वीरें ली गई हैं, जबकि मेमोरी कार्ड में 100 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं, जिसमें बाकी तस्वीरें जंगल और निवास स्थान की हैं।

सियोल के अनुमान के मुताबिक, प्योंगयांग 300 से ज्यादा ड्रोन मिलट्री के लिए उपयोग में लेता है। उसका कहना है कि अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह ड्रोन कहां का है तो यह उत्तर कोरिया की जासूसी में हासिल की गई सफलता का परिचय होगा। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने पूर्व राष्ट्रपति पार्क गेयुन हये ने थाड़ एंटी मिसाइल सिस्टम को जुलाई में लागू किया था, जिसका मकसद उत्तरी कोरिया द्वारा बार-बार किए जा रहे मिसाइल परिक्षण से बचाव करना था।

इस अप्रैल में लगाया जाना था, लेकिन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने इसे सात जून तक लागाने से मना कर दिया था और इसके पीछे उन्होंने पर्यावरण का हवाला दिया था। हालांकि इस तंत्र का एक हिस्सा लगाया जा चुका था, जो काम कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement