Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर: नर्स के साथ भारतीय ने किया 'गंदा काम', अब जेल के साथ डंडे भी खाएगा

सिंगापुर: नर्स के साथ भारतीय ने किया 'गंदा काम', अब जेल के साथ डंडे भी खाएगा

जिला न्यायाधीश मैथ्यू जोसेफ ने व्यवसायी पिल्लई श्याम कुमार सदाशिवन को सजा सुनाते हुए उसके कृत्य को घृणित करार दिया...

Reported by: Bhasha
Updated : October 13, 2017 19:36 IST
Representational Image | AP Photo
Representational Image | AP Photo

सिंगापुर: कैंसर पीडित पत्नी की देख-रेख करने वाली निजी नर्स के साथ छेड़छाड़ करने वाले भारतीय व्यवसायी को सिंगापुर की एक अदालत ने 7 महीने की जेल एवं 3 बेंत मारने की सजा सुनाई है। जिला न्यायाधीश मैथ्यू जोसेफ ने व्यवसायी पिल्लई श्याम कुमार सदाशिवन (47) को सजा सुनाते हुए उसके कृत्य को घृणित करार दिया। द स्ट्रेट्स टाइम्स ने जज के हवाले से कहा, ‘पीड़ित एक पेशेवर नर्स थी जो आपकी बीमार पत्नी की देखभाल करती थी। वह अपने पेशे से इतर सेवा देने के लिए नहीं थी जिसकी आपको अपेक्षा थी। यह सिंगापुर है। हमारे यहां अलग मानक हैं।’

दुबई में स्टील का व्यवसाय करने वाले पिल्लई ने शुरूआत में मुकदमा लड़ने की बात कही थी लेकिन बाद में उसने अगस्त में सुनवाई के पहले ही दिन अपनी गलती मान ली थी। उसने सिंगापुर की 25 साल की नर्स का शील भंग करने और छेड़छाड़ करना स्वीकार कर लिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिल्लई अपनी पत्नी के साथ चिकित्सा जांच के लिए सिंगापुर आए थे। व्यवसायी ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपराध किया था। इससे 3 दिन पहले ही नर्स ने वहां काम करना शुरू किया था। इस जोडे़ के अलावा अपार्टमेंट में और कोई मौजूद नहीं था।

उप लोक अभियोजक गेल वोंग ने बताया, ‘पिल्लई ने नर्स के इनकार करने पर उसके साथ छेड़छाड की। इसके बाद नर्स ने पिल्लई की पत्नी की देखभाल जारी रखी क्योंकि वह बीमार महिला के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थी। लेकिन उसने बाद में इस बारे में पुलिस को बताया और पिल्लई के घर जाना बंद कर दिया।’ अभियोजन पक्ष ने इससे पहले जज जोसेफ को 7 महीने कैद के साथ 3 बेंत मारने की सजा सुनाने का आग्रह किया था। पिल्लई अभी 15 हजार सिंगापुर डॉलर की जमानत पर है और 16 अक्टूबर को स्टेट कोर्ट्स में सरेंडर करेगा ताकि वह अपनी सजा भुगत सके।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement