Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर में Coronavirus संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए

सिंगापुर में Coronavirus संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए

सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले शयन गृहों (डोर्मेट्री) में रह रहे विदेशी कामगारों से संबंधित है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 28, 2020 15:57 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : AP प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगापुर: सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले शयन गृहों (डोर्मेट्री) में रह रहे विदेशी कामगारों से संबंधित है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। ये शयन गृह देश में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये रोगियों में केवल आठ ही सिंगापुरी या स्थाई निवासी (विदेशी) हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,951 मामले सामने आ चुके हैं। 

मंगलवार को संक्रमित पाए गए 528 रोगियों में भी अधिकतर संख्या शयन गृहों में रह रहे विदेशी नागरिकों की है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। सिंगापुर में शयन गृहों में कुल 3,23,000 लोग रहते हैं, जिनमें से लगभग 3.77 प्रतिशत यानि 12,183 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement