Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुबई के सुल्तान की पत्नी अपने 2 बच्चों और करोड़ों रुपए के साथ देश छोड़कर हुई फरार

दुबई के सुल्तान की पत्नी अपने 2 बच्चों और करोड़ों रुपए के साथ देश छोड़कर हुई फरार

हया बिंत अल हुसैन अपने 2 बच्चों और 3.1 करोड़ पाउंड (लगभग 270 करोड़ रुपए) लेकर अपने देश से फरार हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जर्मन दूतावास के एक अधिकारी ने देश से भागने में उनकी मदद की है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 01, 2019 11:54 IST
Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum's wife Haya Bint Al Hussein flees With Kids- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum's wife Haya Bint Al Hussein flees With Kids and 31 Million Pounds says Media Reports

नई दिल्ली। दुबई के अरबपति सुल्तान शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन अपने 2 बच्चों और करोड़ों रुपए के साथ अपना देश छोड़ फरार हो गई हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जर्मनी को भागी हैं। राजकुमारी जॉर्डन के शाह की सौतेली बहन हैं और दुबई के सुल्तान की छठी पत्नी हैं, ऐसा कहा जाता है कि दुबई के सुल्तान के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।

हया बिंत अल हुसैन अपने 2 बच्चों और 3.1 करोड़ पाउंड (लगभग 270 करोड़ रुपए) लेकर अपने देश से  फरार हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जर्मन दूतावास के एक अधिकारी ने देश से भागने में उनकी मदद की है, अगर ये खबरें सही है तो जर्मनी और संयुक्त अरब अमिरात के बीच राजनयिक संकट पैदा हो सकता है।

बताया गया है कि हया अपने शौहर शेख मुहम्मद से तलाक चाह रही हैं। पता चला है कि हया दुबई से पहले जर्मनी गईं। उनके साथ बेटी जलीला (11) और बेटा जायेद (7) हैं। वह नई जिंदगी की शुरुआत के लिए अपने साथ पर्याप्त मात्रा में धन लाई हैं। जर्मनी में उन्होंने सरकार से राजनीतिक शरण मांगी है।

हया ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ीं हैं और सोशल मीडिया पर अपने समाज सेवा के कामों के लिए काफी चर्चित रही हैं। 20 मई के बाद उनको नहीं देखा गया है और उनका सोशल मीडिया एकाउंट पर भी फरवरी के बाद कोई पोस्ट नहीं आया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement