Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. F-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी

F-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अमेरिका निर्मित F-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले देश के पहले PM बन गए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 10, 2017 17:21 IST
Shahid Khaqan Abbasi
Shahid Khaqan Abbasi | facebook.com/pml.n.official

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अमेरिका निर्मित F-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। अमेरिका में निर्मित F-16 लड़ाकू विमान PAF के नंबर 9 स्क्वॉड्रन से सम्बद्ध है। पंजाब के सरगोधा शहर में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है। अब्बासी ने 1 अगस्त 2017 को पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

एयर चीफ सोहेल अमान ने भी प्रशिक्षण मिशन में हिस्सा लिया। वह एक अन्य F-16 लड़ाकू विमान में बैठे थे। अब्बासी को सैफ्रन बैंडिट अभ्यास के बारे में बताया गया और सूचित किया गया कि पहली बार बहुराष्ट्रीय अभ्यास अक्टूबर में आयोजित होगा और इसमे 19 एयर फोर्स के जवान भाग लेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता अब्बासी नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे। पनामा पेपर मामले में फंसे नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने पर प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement