Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए भारत को राजी करे: पाकिस्तान

अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए भारत को राजी करे: पाकिस्तान

ट्रंप द्वारा कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर दोबारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर वार्ता से बच रहा है और वह मसले के समाधान के लिए इच्छुक नहीं दिख रहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2019 16:54 IST
Shah Mahmood Qureshi calls on America to persuade India for...- India TV Hindi
Shah Mahmood Qureshi calls on America to persuade India for Kashmir talks

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को अमेरिका से आग्रह किया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर वार्ता शुरू करने के लिए भारत को राजी करे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया है कि वह कश्मीर मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार तो हैं लेकिन ऐसा वह तभी करेंगे जब भारतीय प्रधानमंत्री इसके लिए राजी होंगे और भारत ने एक बार फिर तुरंत साफ कर दिया कि कश्मीर पर किसी तरह की मध्यस्थता का सवाल ही नहीं पैदा होता।

Related Stories

पाकिस्तान के कुछ चुनिंदा समाचार पत्रों से बातचीत में कुरैशी ने कहा कि भारत ने कश्मीर मामले में राष्ट्रपति ट्रंप की पेशकश पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। ट्रंप द्वारा कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर दोबारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर वार्ता से बच रहा है और वह मसले के समाधान के लिए इच्छुक नहीं दिख रहा। 

उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप दोहराते हुए कहा कि एक तरफ भारत का जोर इस बात पर है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है, इस पर कोई भी बात केवल पाकिस्तान से होगी, लेकिन फिर भी वह वार्ता की मेज पर आने के लिए तैयार नहीं है।

कुरैशी ने कहा, "ट्रंप ने मध्यस्थता का प्रस्ताव क्षेत्रीय स्थिति के मद्देनजर दिया है। इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं। भारत आसानी से वार्ता के लिए राजी नहीं होगा। हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए भारत को इसके लिए राजी करे।" उन्होंने कहा कि वह इस मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र लिखने जा रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement