काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज तड़के हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूगर्भ केंद्र के मुताबिक तड़के दो बजकर 23 मिनट पर झटका महसूस किया गया। (पाक: इमरान खान की दूसरी पत्नी ने लगाया आरोप कहा, 'वह भरोसमंद आदमी नहीं हैं' )
इसकी तीव्रता 3.6 थी और इसका केंद्र काठमांडू शहर था। भूकंप से लोग जाग गए और घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। यह नेपाल में 2015 में आए प्रलयकारी भूकंप के बाद आने वाला एक झटका था।
अप्रैल 2015 में आए भीषण भूकंप में 9000 लोगों की जान चली गई थी और संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचा था। इस भूकंप के बाद अब तक कुछ 488 बार भूकंप के हलके झटके दर्ज किए जा चुके हैं।