तोक्यो: उत्तरी जापान के एक शहर कोरियामा में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में 17 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसा संदेह है कि विस्फोट की वजह गैस रिसाव है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विस्फोट की यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 9 बजे के आसपास हुई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास एक शख्स का शव मिला है।
कोरियामा दमकल विभाग के अधिकारी हिरोकी ओग्वा ने बताया कि घटनास्थल पर आग लगने के कोई सबूत नहीं है और जांचकर्ताओं को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने की आशंका है। ओग्वा ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है। इलाके को बंद कर दिया गया है और पड़ोसियों को भी वहां से निकाल लिया गया है। पड़ोस के ही एक बैंक का कहना है कि उसके 2 कर्मचारी और एटीएम का इस्तेमाल कर रहे 2 ग्राहक भी घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, कई सिलेंडरों से प्रोपेन गैस के रिसाव की बात सामने आ रही है जो एक रेस्तरां के पास लुढ़के हुए नजर आ रहे थे। ‘एनएचके’ की फुटेज में दिख रहा है कि विस्फोट के बाद इमारत का केवल ढांचा रह गया है। विस्फोट शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन के नजदीक एक भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक और वाणिज्यिक जिले में हुआ, जहां अस्पताल, स्कूल और सिटी हॉल हैं।