Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगान सुरक्षाबलों की जांच चौकी पर तालिबान का हमला, 13 की मौत

अफगान सुरक्षाबलों की जांच चौकी पर तालिबान का हमला, 13 की मौत

तालिबान ने सोमवार तड़के पूर्वी गजनी प्रांत में एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 13 सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 05, 2018 16:58 IST
Afghanistan
Afghanistan

तालिबान ने सोमवार तड़के पूर्वी गजनी प्रांत में एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 13 सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अफगानिस्तान के अतिरिक्त सैन्य बलों को खोगयानी जिले में घटनास्थल की ओर रवाना किया गया लेकिन राह में तालिबान ने कई बार बाधा उत्पन्न की। तालिबान का लगभग आधे अफगानिस्तान पर कब्जा है। वह अमेरिकी समर्थन वाली सरकार को पश्चिम की कठपुतली मानता है और उससे बातचीत के प्रस्तावों को नकार चुका है। 

प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने सात सैनिकों और छह पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। खोगयानी जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर सोमवार तड़के हुए इस हमले में चार सैनिक घायल हो गए हैं। नूरी ने बताया कि अफगान बलों के साथ तीन घंटे तक चले संघर्ष में छह आतंकवादी मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए। 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहल्ला मुजाहिद की ओर से मीडिया को भेजे गए बयान में आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। नूरी ने बताया कि तालिबान तक आपूर्ति मार्ग को बाधित करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में संयुक्त जांच चौकी दो दिन पहले ही बनायी गयी थी। हमले में चौकी नष्ट हो गई। 

उन्होंने बताया, ‘‘ अतिरिक्त सैन्य बल को उन बलों की मदद के लिए भेजा गया जिन पर हमला किया गया था लेकिन दूसरे तालिबानी लड़ाकों ने कम से कम चार बार घात लगाकर उन्हें बाधित किया।’’ संवेदनशील गजनी में तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement