Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मलेशिया के प्रधानमंत्री को दी हत्या की धमकी, मामले में IS से जुड़े 7 संदिग्ध गिरफ्तार

मलेशिया के प्रधानमंत्री को दी हत्या की धमकी, मामले में IS से जुड़े 7 संदिग्ध गिरफ्तार

मलेशिया पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित तौर पर संबंधित सात लाोगों को गिरफ्तार किया है.....

Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 19, 2018 12:16 IST
(फोटो,एपी)- India TV Hindi
(फोटो,एपी)

बैंकॉक: मलेशिया पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित तौर पर संबंधित सात लाोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में वह शख्स भी शामिल हैं, जिसने मलेशियाई सुल्तान और प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी दी थी। समाचार एजेंसी एफे ने रॉयल मलेशिया पुलिस के महानिरीक्षक मोहम्मद फूजी हारून के हवाले से बताया कि12 मार्च और 17 मार्च के बीच ऑपरेशन के दौरान एक महिला सहित तीन मलेशियाई नागरिक और तीन इंडोनेशियाई नागारिकों को गिरफ्तार किया है।

इन लोगों में से एक मलेशियाई नागरिक ने अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल जोहर के सुल्तान, प्रधान मंत्री महातिर मोहम्मद और धार्मिक मामलों के मंत्री मुजाहिद यूसुफ रावा की हत्या करने की धमकी देते हुए कहा कि वे शरिया कानून के अनुसार देश पर शासन नहीं कर सकते। अन्य तीन मलेशियाई लोगों ने कथित तौर पर सीरिया और इराक में मौजूद मलेशियाई आईएस आतंकवादियों से संपर्क किया या पैसा भेजा, या मध्य पूर्व में चरमपंथी समूहों में शामिल होने का इरादा जताया।

गिरफ्तार तीन इंडोनेशियाई लोगों में से दो ने इंडोनेशिया में चरमपंथी संगठनों के साथ संबंध रखने की बात स्वीकार की है जबकि एक ने स्वयं को आईएस का अनुसरण करने वाला घोषित कर दिया। उसने आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया। हाल के वर्षों में मलेशिया में करीब 300 लोगों को आईएस के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि करीब 100 मलेशियाई इराक और सीरिया में आतंकवादी समूहों के साथ इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement