इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर पर 2010 में ISI के एक शीर्ष अधिकारी के अपहरण और हत्या के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं, मीर ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें इस मामले में पहले ही बेकसूर घोषित किया जा चुका है लेकिन आजाद मीडिया के वास्ते खड़े होने को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
जियो टीवी में आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ और सुरक्षा विश्लेषक 50 वर्षीय मीर 2014 में अपने ऊपर हुए एक हमले में बाल-बाल बच गए थे, जब बंदूकधारियों ने उन पर 3 गोलियां चलाई थी। मीर को तालिबान सहित कई हलकों से धमकियां मिल रही है। गौरतलब है कि 2010 में पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी ISI के जासूस खालिद ख्वाजा को थल सेना के पूर्व कर्नल इमाम, ब्रिटिश पत्रकार असद कुरैशी और चालक रूस्तम खान के साथ आतंकवादियों ने अशांत दक्षिण वजीरिस्तान में अगवा कर लिया गया था। आतंकवादियों ने ख्वाजा और इमाम की हत्या कर दी थी और कुरैशी एवं खान को छोड़ दिया था।
पाकिस्तान वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ख्वाजा के परिवार ने मीर पर अपहरण का आरोप लगाया था। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज मोहसीन अख्तर कयानी ने पिछले हफ्ते एक मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। मीर के खिलाफ शनिवार को यह मामला दर्ज कर लिया गया।