Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सऊदी गठबंधन सेना ने सादा हमले में अपनी गलती मानी, 40 बच्चों समेत मारे गए थे 51 लोग

सऊदी गठबंधन सेना ने सादा हमले में अपनी गलती मानी, 40 बच्चों समेत मारे गए थे 51 लोग

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को यमन के सादा शहर को निशाना बनाकर किए गए हमलों में अपनी गलती स्वीकार की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2018 16:22 IST
Yemeni people attend the funeral of victims of a Saudi-led airstrike in Saada | AP - India TV Hindi
Yemeni people attend the funeral of victims of a Saudi-led airstrike in Saada | AP 

रियाद: सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को यमन के सादा शहर को निशाना बनाकर किए गए हमलों में अपनी गलती स्वीकार की है। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन ने जॉइंट इंसिडेंट एसेसमेंट टीम (JIAT) द्वारा 9 अगस्त के सादा हमले पर दिए गए निष्कर्षो को स्वीकार किया है, जिसमें हमले के संदर्भ में रूल ऑफ एंगेजमेंट (लड़ाई के नियम) के पालन में गलतियां गिनाई गई हैं। इस हमले में 40 बच्चों समेत कुल 51 लोगों की जान गई थी।

गठबंधन के संयुक्त बल कमांड ने गलतियों पर खेद व्यक्त किया है, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति, शोक और एकजुटता प्रकट की है और JIAT के परिणामों और निष्कर्षों पर अपनी सहमति जताई है। गठबंधन ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की गारंटी के तौर पर रूल ऑफ एंगेजमेंट को बढ़ाने व संशोधित करने की बात कही है। यमन के उत्तरी सादा प्रांत में एक स्कूली बस पर गठबंधन के हवाई हमले में 9 अगस्त को 51 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 40 बच्चे शामिल थे।

हूती मिलीशिया के खिलाफ यमन की निर्वासित सरकार के समर्थन में सऊदी अरब, अन्य अरब देशों की यमन युद्ध में अगुवाई कर रहा है। इस लड़ाई में अभी तक 10,000 से ज्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र भी सऊदी अरब गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमलों में नागरिकों के मारे जाने की आलोचना कर चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement