रियाद: सऊदी अरब के शाह सलमान के भाई बंदर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का रविवार को निधन हो गया। सऊदी प्रेस एजेंसी पर जारी एक संक्षिप्त बयान में शाह परिवार ने रविवार को कहा था, ‘महामहिम शहजादे बंदर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का निधन हो गया।’ शाह परिवार ने कहा था कि सोमवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए मक्का की ग्रांड मस्जिद में जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी। शहजादे बंदर सऊदी अरब के शाह व्यवस्था के संस्थापक शाह अब्दुलअजीज इब्न सऊद के सबसे बड़े जीवित बेटे थे।
कुछ सालों से बीमार थे प्रिंस बंदर
शाह परिवार ने शहजादे बंदर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की मृत्यु के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि वह कुछ सालों से बीमार थे। बताया जाता है कि वह शाह परिवार अल सऊद के राजनीतिक रूप से सक्रिय सदस्य नहीं थे। आपको बता दें कि इस परिवार में हजारों सदस्य हैं जिनमें चंद लोगों का ही देश पर सीधा प्रभाव है। हालांकि प्रिंस बंदर के बेटे सरकार में अहम पदों पर हैं। उनके एक बेटे प्रिंस अब्दुल्ला बिन बंदर मक्का के डेप्युटी गवर्नर हैं तो दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन बंदर किंग सलमान के सलाहकार हैं।
इब्न सऊद के दसवें बेटे थे प्रिंस बंदर
प्रिंस बंदर सऊदी अरब के पहले शाह अब्दुलअजीज के 10वें बेटे थे। वह सऊदी अरब पर शासन कर रहे राजपरिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य भी थे। प्रिंस बंदर का जन्म रियाद में 1923 में हुआ था, हालांकि उनके जन्म की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में सरकार में सिर्फ एक पद लिया था, और वह पद था गृह मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल का।