Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस्राइल: रिश्वत मामले में शक के घेरे में हैं PM बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा

इस्राइल: रिश्वत मामले में शक के घेरे में हैं PM बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी पर भ्रष्टाचार के मामले में रिश्वत स्वीकार करने का संदेह है।

Reported by: IANS
Published : August 31, 2018 21:20 IST
Sara Netanyahu, wife of Israeli PM Benjamin Netanyahu suspect in corruption case | AP File
Sara Netanyahu, wife of Israeli PM Benjamin Netanyahu suspect in corruption case | AP File

तेल अवीव: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी पर भ्रष्टाचार के मामले में रिश्वत स्वीकार करने का संदेह है। भ्रष्टाचार के इस मामले में उनके पति नेतन्याहू और इस्राइल की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के व्यापारी भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने तेल अवीव मजिस्ट्रेट कोर्ट से कहा कि नेतन्याहू की पत्नी सारा रिश्वत लेने के मामले में संदेह के घेरे में हैं। पहली बार पुलिस ने सारा नेतन्याहू पर सार्वजनिक रूप से संदेह जताया है, जिनसे इस हाई-प्रोफाइल आपराधिक जांच में कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

पुलिस द्वारा 'केस 4000' के रूप में वर्णित किए गए मामले में दंपति और बेंजामिन नेतन्याहू का करीबी एक व्यापारी शाउल एलोविच शामिल हैं। आरोप है कि जब नेतन्याहू संचार मंत्री थे, उस समय उन्होंने एलोविच की संचार कंपनी बेजेक टेलीकॉम को कथित तौर वित्तीय लाभ पहुंचाए थे। बदले में, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू को कथित तौर पर वाला समाचार साइट द्वारा सकारात्मक कवरेज प्राप्त हुआ, जिसे एलोविच द्वारा नियंत्रित किया जाता था।

हालांकि, सारा नेतन्याहू के वकीलों ने उनके खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि कभी भी किसी भी रिश्वत मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है। इस्राइल के प्रधानमंत्री आपराधिक भ्रष्टाचार की जांचों में उलझ गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement