Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. "Sacred Games" से यूएई में एक भारतीय व्यक्ति की रातों की नींद हुई हराम, जानिए कैसे

"Sacred Games" से यूएई में एक भारतीय व्यक्ति की रातों की नींद हुई हराम, जानिए कैसे

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘‘सैक्रेड गेम्स’’ के दूसरे संस्करण के दौरान शारजाह में एक भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नम्बर दिखाए जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उनके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है।

Reported by: PTI
Published on: August 20, 2019 20:17 IST
Sacred Games- India TV Hindi
Sacred Games

दुबई: नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘‘सैक्रेड गेम्स’’ के दूसरे संस्करण के दौरान शारजाह में एक भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नम्बर दिखाए जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उनके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है।

एक स्थानीय तेल कंपनी में काम करने वाले केरल निवासी कुन्हाब्दुल्ला सीएम (37) का फोन नम्बर 15 अगस्त को दिखाए गए नए संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नम्बर के रूप में ‘फ्लैश’ हो गया था। कुन्हाब्दुल्ला ने गल्फ न्यूज से कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई और दुनियाभर से पिछले तीन दिनों से लगातार मेरे फोन पर कॉल आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे फोन की घंटी सुनकर मैं परेशान हो जाता हूं। मैं अपना नंबर रद्द करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह समस्या दूर हो जाए।’’ कुन्हाब्दुल्ला ने कभी भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘‘सैक्रेड गेम्स’’का नाम नहीं सुना है। इस सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूमिकाएं निभा रहे है। कुन्हाब्दुल्ला ने कहा, ‘‘सेक्रेड गेम्स क्या है? वीडियो गेम है? मैं सुबह आठ से शाम सात बजे तक काम करता हूं। मेरे पास ऐसी चीजों के लिए समय नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास आज (रविवार) 30 से अधिक फोन आए और यह मेरे फोन की बैटरी को खत्म कर रहा है। पिछले एक घंटे में, मुझे ईसा नामक किसी व्यक्ति के लिए पांच कॉल मिले। कौन है ईसा? मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है।’’

कुन्हाब्दुल्ला का नंबर उस दृश्य में सार्वजनिक हो गया था जिसमें एक भारतीय एजेंट गणेश गायतोंडे (सिद्दीकी) को एक खूंखार गैंगस्टर ईसा के फोन नम्बर वाली पर्ची देता है। नेटफ्लिक्स ने गल्फ न्यूज पर सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने समस्या का समाधान किया और उपशीर्षक से फोन नंबर हटा दिया।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement