तोक्यो: पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया को ब्रिटिश शहर सैलिसबरी में विषाक्त पदार्थ दिए जाने के मामले में तनातनी के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान दिया है। लावरोव ने बुधवार को कहा है कि यदि ब्रिटेन ‘रूस विरोधी कदम’ उठाना जारी रखता है तो इसका बदला जरूर लिया जाएगा। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ बैठक के बाद लावरोव ने कहा, ‘अगर ब्रिटेन सरकार रूस विरोधी कदम उठाना जारी रखती है तो जैसे को तैसा के सिद्धांत के तहत हम पलटवार करेंगे।’
‘ठंडे दिमाग से प्रतिक्रिया दे ब्रिटेन’
लावरोव ने पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर 4 मार्च को हुए हमले के मामले में ब्रिटेन सरकार से कहा कि वह ठंडे दिमाग से प्रतिक्रिया दे। ब्रिटेन ने कहा कि केवल रूस में ही इस हमले को करने की क्षमता, उद्देश्य और मंशा थी। उसने आरोप लगाया कि रूस ने नर्व एजेंट नोविचोक का इस्तेमाल किया जिसे पूर्व सोवियत संघ ने बनाया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस आरोप को ‘बकवास’ बताकर खारिज कर दिया। ब्रिटेन ने इस हमले को लेकर रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था, साथ ही उच्चस्तरीय संपर्क भी तोड़ लिए थे। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अन्य कदमों पर ‘सक्रियता से विचार कर रहा है।’
‘ब्रिटेन जवाब ही नहीं सुनना चाहता’
वहीं, रूस ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में रूस के डबल एजेंट को जहर देने के मामले पर उसकी बैठक से ब्रिटिश राजदूत की गैरमौजूदगी यह दिखाती है कि वे ‘जवाब सुनने’ के इच्छुक नहीं हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इससे पता चलता है कि स्थिति कितनी अजीब है कि सवाल तो पूछे जा रहे हैं लेकिन जवाब नहीं सुनना चाहते। इससे पहले ब्रिटिश दूतावास ने कहा कि उसका राजदूत रूसी विदेश मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होगा। यह बैठक पूर्व जासूस स्क्रीपल और उनकी बेटी को जहर देने के मामले पर रूस के विचारों को स्पष्ट करने के लिए बुलाई गई।