Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रोड्रिगो दुतेर्ते ने UN मानवाधिकार प्रमुख को बताया ‘मूढ़ मति’

रोड्रिगो दुतेर्ते ने UN मानवाधिकार प्रमुख को बताया ‘मूढ़ मति’

फिलीपीन के राष्टूपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें‘ मूढ़ मति’ बताया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त जैद राद अल हुसैन ने पिछले महीने कहा था कि...

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 04, 2018 12:46 IST
Rodrigo Duterte told UN Human Rights Chief Moody- India TV Hindi
Rodrigo Duterte told UN Human Rights Chief Moody

मनीला: फिलीपीन के राष्टूपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें‘ मूढ़ मति’ बताया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त जैद राद अल हुसैन ने पिछले महीने कहा था कि दुतेर्ते को‘‘ मनोवैज्ञानिक जांच’’ की जरूरत है और मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ उनकी कार्रवाई की आलोचना करने वाले संयुक्त राष्ट्र पदाधिकारी पर उनके मौखिक हमले का जवाब दिया जाएगा। दुतेर्ते ने कल देर शाम अपने भाषण में कहा, ‘‘ तुम, वेश्या की औलाद, कमिश्नर... मुझे मनोचिकित्सक के पास जाने की जरूरत है?’’ (यमन के प्रति अमेरिका का नरम रुख, लगभग 8.7 करोड़ डॉलर की सहायता देगा )

अपने पुराने टाइटल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मनोचिकित्सक ने मुझे बताया: मेयर आप बिलकुल ठीक हैं। बस आपको अपशब्द पसंद हैं।’’ फीलीपीन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें जॉर्डन के शहजादा जैद पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी गयी है, लेकिन वह‘‘ बदला लेना’’ चाहते हैं।

दुतेर्ते ने अपना सिर छूते हुए बोला, ‘‘ देखों, आपका सिर बड़ा है, लेकिन खाली है। आपके कानों के बीच कोई दिमाग/ मति नहीं है। यह खाली है। शून्य है। वह आपके बाल का भी पोषण नहीं कर सकता है, इसलिए तो आपके सिर पर बाल नहीं है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement