टोक्यो: किसी अपने की मौत के बाद लोग उनकी अस्थियों को या तो हमेशा संभाल कर रखते हैं या किसी नदी के जल में विसर्जित कर देते हैं, लेकिन जापान में एक आदमी ने अपनी पत्नी से बेहज नफरत करने के कारण मौत के बाद उसकी अस्थियों को पब्लिक टॉइलट में बहा दिया। पती-पत्नी की वैवाहिक जिंदगी में भी बहुत अधिक तनाव था।
आरोपी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की मौत एक महीने पहले हुई थी और अंतिम संस्कार के कुछ दिन बाद ही उसने पत्नी कि अस्थियों को टॉइलट में बहा दिया था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलिस ने सुपरमार्केट में बने टॉइलट से मानव अस्थियों को बरामद कर लिया है।
69 वर्षीय आरोपी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'पत्नी के प्रति मेरा गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था। उसकी मौत से पहले मेरी जिंदगी बहुत दर्द भरी थी।' उसकी 64 वर्षीय पत्नी की मौत बीमारी की वजह से हुई थी।
एक जापानी अखबार के मुताबिक वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद असंतुष्ट था और पत्नी से बहुत खफा था। इसकी सजा उसने उसे मौत के बाद भी दी।
टोक्यो पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जांचकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उस व्यक्ति के खिलाफ मानव अंगों को लापरवाही से फेंकने के आरोप में मामला चलाया जाए या नहीं।
जापान में कुछ निश्चित जगहों पर ही अस्थियों को विसर्जित करने कि अनुमति है।