Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में Lockdown के बाद हिंदू व सिख धर्मस्थलों की मरम्मत व साज-सज्जा

पाकिस्तान में Lockdown के बाद हिंदू व सिख धर्मस्थलों की मरम्मत व साज-सज्जा

पाकिस्तान सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के पूरी तरह से हटने के बाद प्रमुख हिंदू मंदिरों व सिख गुरुद्वारों की मरम्मत व इनकी साज-सज्जा का काम शुरू करने के फैसला किया है।

Reported by: IANS
Published : May 20, 2020 20:08 IST
Shawala Teja Singh Temple
Image Source : IANS Shawala Teja Singh Temple

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के पूरी तरह से हटने के बाद प्रमुख हिंदू मंदिरों व सिख गुरुद्वारों की मरम्मत व इनकी साज-सज्जा का काम शुरू करने के फैसला किया है। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत विभाजन के समय हिंदू व सिख समुदाय द्वारा छोड़े गए शिक्षण, धर्मार्थ व धार्मिक न्यासों की जिम्मेदारी संभालने वाले सरकारी एवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि यह काम सियालकोट स्थित शवाला तेजा सिंह मंदिर की मरम्मत से शुरू किया जाएगा जिसे 70 सालों के बाद फिर से हिंदू श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

इसके बाद बोर्ड ने खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर स्थित एक हजार साल पुराने पंज तीर्थ मंदिर के जीर्णोद्धार का फैसला किया है। इसी के साथ लाहौर स्थित गुरुद्वारे डेरा साहिब की साज-सज्जा का काम भी हाथ में लिया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में सालों से बंद पड़े कई मंदिरों व गुरुद्वारों की मरम्मत करा इन्हें फिर से श्रद्धालुओं के खोलने की कवायद चल रही है और बीते कुछ सालों में ऐसे 14 मंदिर और 20 गुरुद्वारों की मरम्मत कर उन्हें खोला जा चुका है।

इनमें लाहौर का कृष्ण मंदिर, चकवाल में कटास राज के कई मंदिर, रावलपिंडी स्थित कृष्ण मंदिर, सक्खर स्थिति साधु बेला मंदिर, हैदराबाद स्थित गुरु गुरुपत मंदिर और कराची स्थित दरया लाल मंदिर शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनके अलावा पंजाब के सियालकोट और सिंध के दादू जिले में कई मंदिरों की साज-सज्जा कर इन्हें फिर से खोला गया है।

एवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के उप सचिव (धर्मस्थल) सैयद फराज अब्बास ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद सियालकोट के शवाला तेजा सिंह मंदिर की साज-सज्जा के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जाएगी। इसी तरह पेशावर के तीर्थ मंदिर का काम पूरा कर इसे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के साथ मिलकर सात गुरुद्वारों, जनम स्थान सहित ननकाना साहिब, पट्टी साहिब, टांबो साहिब, बाल लीला, पंजा साहिब और कियारा साहिब की मरम्मत व साज सज्जा का काम पूरा कर दिया और यह सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं। इनके अलावा भी देश में कई गुरुद्वारे श्रद्धालुओं से गुलजार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य बंद पड़े गुरुद्वारों की मरम्मत और साज सज्जा कर इन्हें जल्द खोला जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement