Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. यमन: हमलावरों ने रेड क्रॉस के अधिकारी पर बरसाईं गोलियां, मौके पर ही हुई मौत

यमन: हमलावरों ने रेड क्रॉस के अधिकारी पर बरसाईं गोलियां, मौके पर ही हुई मौत

यमन के तईज प्रांत में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 21, 2018 18:39 IST
Red Cross aid worker Hana Lahoud killed in Yemen | ICRC- India TV Hindi
Red Cross aid worker Hana Lahoud killed in Yemen | ICRC

अदन: यमन के तईज प्रांत में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि एक वाहन में आए हमलावरों ने सदस्य को गोली मारी। अधिकारी ने बताया, ‘अज्ञात बंदूकधारी ने तईज प्रांत के धबाब बाजार में ICRC की एक टीम की कार पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलीबारी की।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सुबह उस समय हुई जब ICRC सदस्य तियाज शहर से वापस लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक दुकान के पास ICRC सदस्य की छाती में गोली लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मारा गया ICRC सदस्य लेबनान का निवासी है। बताया जा रहा है कि ICRC की टीम ने कुछ खरीदारी करने के लिए अल-धबाब इलाके में अपनी कार रोकी थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी आया और उसने लेबनान निवासी हाना लाहूद पर गोलियां बरसा दीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यमन में ICRC प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘यमन में आज सुबह हमारे एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे हम सभी दुखी हैं। हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि यमन में 2015 से ही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और यमन के हूती विद्रहियों के बीच जंग जारी है। इस लड़ाई में अभी तक लगभग 10,000 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement