राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लोकप्रियता तेजी से गिरी है। उनकी कार्यशैली से अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। राजपूत समाज वसुंधरा से नाराज है। गुर्जर समाज की वसुन्धरा से नाराजगी लंबे अर्से से रही है।
वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता सचिन पायलट पिछले दो साल से दिल्ली की सत्ता के गलियारों में कम दिखाई दिए। उन्होंने राजस्थान की सभी सीटों का दौरा किया और जमीनी मुद्दों पर वसुंधरा राजे की सरकार को घेरा। इसका असर ओपिनियन पोल में साफ नजर आ रहा है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कम नहीं आंकना चाहिए। गहलोत चुपचाप काम करनेवाले कार्यकर्ता हैं एक साइलेंट वर्कर हैं और वे जनता के बीच लोकप्रिय हैं। इसलिए नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह नतीजा आने के बाद ही तय पाएगा। अभी किसी नाम की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। (रजत शर्मा)