Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार का किया अपमान, कहा- BJP को अमन चैन की फिक्र नहीं

सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार का किया अपमान, कहा- BJP को अमन चैन की फिक्र नहीं

राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा अभूतपूर्व तरीके से संवाददाता सम्मेलन करने पर उठे हालिया विवाद पर भी बोले...

Reported by: Bhasha
Published on: March 08, 2018 20:56 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

सिंगापुर: भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत में आमतौर पर डर का माहौल है जहां चुनाव जीतने के लिए लोगों को बांटने और उनके गुस्से का इस्तेमाल करने की राजनीति होती है। सिंगापुर के प्रतिष्ठित ली कुआन यिऊ स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में एक परिचर्चा में भाग ले रहे राहुल ने कहा कि भारत के संस्थागत ढांचे के सामने चुनौती है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अलग तरह की राजनीति होती है जो न केवल भारत में हो रही है बल्कि कई जगहों पर हो रही है। लोगों को बांटने की और चुनाव जीतने के लिए उनके गुस्से का इस्तेमाल करने की और यह भारत में भी हो रहा है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछते हैं कि मुझे अपने देश की किस बात पर गर्व होता है तो यह बहुलवाद का विचार है।’’

उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा अभूतपूर्व तरीके से संवाददाता सम्मेलन करने पर उठे हालिया विवाद पर राहुल ने कहा, ‘‘वे दरअसल प्रेस के पास गए और कहा कि सुनिए हम चाहते हैं कि लोग हमारी बात सुनें क्योंकि बुनियादी रूप से कुछ गलत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आपको न्यायाधीशों की टिप्पणियों के बारे में पता है या नहीं लेकिन मामले के केंद्रबिंदु (भाजपा अध्यक्ष) में अमित शाह हैं। इसलिए हमारे देश के संस्थागत ढांचे के सामने चुनौती है।’’

वह परोक्ष रूप से विशेष सीबीआई न्यायाधीश बी एच लोया की कथित रहस्यमयी तरीके से मृत्यु का जिक्र कर रहे थे जो सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में सुनवाई कर रहे थे। मामले में शाह को आरोपमुक्त कर दिया गया था। राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘व्यवस्था पर और न्यायपालिका पर बहुत ही आक्रामक और संगठित हमला हो रहा है। अगर आप प्रेस से, उद्योग जगत के लोगों से बात करेंगे तो वे भी आपको बताएंगे कि हम डरा हुआ महसूस करते हैं। इसलिए आमतौर पर डर का माहौल है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के बारे में सोचा था कि ऐसा भारत जहां धर्म, समुदाय और राज्य से परे सभी सहज महसूस करें। उन्होंने श्रोताओं की तरफ से आये एक प्रश्न के उत्तर में आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति में भाजपा और संघ शामिल हैं। राहुल ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की अल्पसंख्यकों की रक्षा करते करते जान चली गई। हम, कांग्रेस पार्टी पिछले 70 साल से अल्पसंख्यकों की रक्षा कर रहे हैं। हम ऐसे भारत को पसंद नहीं करते जहां लोगों पर अत्याचार हों, जहां लोगों को उनके खाने, उनकी बातों और उनके पहनावे के लिए पीटा जाता हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानून बनाने पर नियंत्रण है, उत्तर प्रदेश पुलिस पर उनका नियंत्रण है, हरियाणा पुलिस उनके नियंत्रण वाली है, यह सब उनके नियंत्रण में है। भारत में एक अत्यंत खतरनाक किस्म की सियासत हो रही है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘हम चुनाव में उनसे लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement