इस्लामाबाद: रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट को रविवार को कुछ वक्त के लिए हैक कर लिया गया। यह देश का राष्ट्रीय प्रसारक है। वेबसाइट पर संदेश लिखा गया है, ‘‘हैलो एडमिन। आप बहुत सुरक्षित हैं। आपकी सुरक्षा की सराहना करते हैं। हम आप पर नज़र रख रहे हैं। हमसे उम्मीद रखना। पाकिस्तान ज़िंदाबाद।’’ वेबसाइट हैक करने वालों ने अपनी पहचान ‘क्रैशरूलर्स’ के तौर पर बताई है।
अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट को बहाल कर लिया गया है लेकिन यह अभी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है कि वेबसाइट हैक करने वाले कौन लोग हैं लेकिन अतीत में भारत और पाकिस्तान के हैकर एक-दूसरे के खिलाफ साइबर हमले करने में शामिल रहे हैं।