Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश: पीएम मोदी के 2 दिवसीय दौरे से पहले इस्लामिक संगठनों ने शुरू किए प्रदर्शन

बांग्लादेश: पीएम मोदी के 2 दिवसीय दौरे से पहले इस्लामिक संगठनों ने शुरू किए प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हो रहे इन प्रदर्शनों की वजह दिल्ली में हुए दंगे हैं। जुमे की नमाज के बाद हुए इन प्रदर्शनों को कुछ इस्लामिक संगठनों ने आयोजित किया था। जिसने इस्लामी आंदोलन और समोमना इस्लामिक जोते मुख्य हैं। 

Reported by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Published on: March 07, 2020 19:02 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : FILE PM Narendra Modi

ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 16 और 17 मार्च को बांग्लादेश में रहेंगे। वहां प्रधानमंत्री मोदी शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से पहले ही बांग्लादेश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बैतूल मुकर्रम मस्जिद के बाहर सैकड़ों लोग जमा हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हो रहे इन प्रदर्शनों की वजह दिल्ली में हुए दंगे हैं। जुमे की नमाज के बाद हुए इन प्रदर्शनों को कुछ इस्लामिक संगठनों ने आयोजित किया था। जिसने इस्लामी आंदोलन और समोमना इस्लामिक जोते मुख्य हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के खिलाफ इस्लामिक संगठनों ने 12 मार्च को बांग्लादेश में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा 13 मार्च को पूरे बांग्लादेश में प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में प्रदर्शनों का फैसला भी इन इस्लामिक संगठनों द्वारा लिया गया है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे इन तमाम इस्लामिक संगठनों का मानना है कि दिल्ली दंगों में मुस्लिमों पर ज्यादती हुई है। सूत्रों की मानें तो इन विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement