Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आईएस ने सीरिया में 700 लोगों को बंधक बनाया, कुछ की हत्या की: पुतिन

आईएस ने सीरिया में 700 लोगों को बंधक बनाया, कुछ की हत्या की: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कम से कम 700 लोगों को बंधक बनाया है 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 19, 2018 19:12 IST
Putin says IS seized 700 hostages in Syria; executing some
Putin says IS seized 700 hostages in Syria; executing some

मास्को: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कम से कम 700 लोगों को बंधक बनाया है और उनकी हत्या कर रहे हैं। पुतिन ने बृहस्पतिवार को सोचि में एक अंतरराष्ट्रीय नीति मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं और उन्होंने कम से कम 130 परिवारों को बंधक बनाया है जिसमें करीब 700 लोग हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि आंतकवादियों ने कुछ मांगें रखी हैं और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रतिदिन 10 व्यक्तियों की हत्या कर देंगे। पुतिन ने मांगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुतिन ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले 10 लोगों की हत्या की हैं। 

सरकारी समाचार एजेंसी तास ने एक ‘‘राजनयिक- सैन्य सूत्र के हवाले से बुधवार को कहा कि आंतवादियों ने एक शरणार्थी शिविर पर हमला करके लोगों को बंधक बना लिया और वे सीरिया से आईएस सदस्यों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement