Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कराची में लहराया 'भगवा झंडा', पाक सेना के विरोध में सड़क पर लोग

कराची में लहराया 'भगवा झंडा', पाक सेना के विरोध में सड़क पर लोग

बलोच लोगों का पाकिस्तान सरकार की ज्यादतियों और बर्बरता के खिलाफ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। गैरकानूनी ढंग से बलोच नेता शबीर बलोच की गिरफ्तारी पर बलोचिस्तान स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने विरोध प्रदर्शन किया।

India TV News Desk
Published : October 11, 2016 13:40 IST
Baloch Protest
Baloch Protest

कराची: बलोच लोगों का पाकिस्तान सरकार की ज्यादतियों और बर्बरता के खिलाफ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। गैरकानूनी ढंग से बलोच नेता शबीर बलोच की गिरफ्तारी पर बलोचिस्तान स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि शब्बीर का अपहरण पाकिस्तान की सेना ने किया है।

इसी के विरोध में संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ता कराची की सड़कों पर हाथ में भगवा झंडे थामे उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कराची के इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। क्वेटा शहर में भी लोगों ने पाक सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह झंडा बलोचिस्तान स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन का था।

बीते रविवार को भी क्वेटा के पास चीन-पाक आर्थिक गलियारे के विरोध में सैंकड़ों बलोच सड़कों पर उतरे थे। इन लोगों ने सिर्फ आर्थिक गलियारे का विरोध किया बल्कि चीन और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी भी की थी। बलोचिस्तान में लोग चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर बलोचिस्तान के खनिज का दोहन करना चाहते हैं जिसके लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और दोनों देशों के झंडों को भी जलाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement