इस्लामाबाद: हाल ही में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा फरमान निकाला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी कर कहा है कि, लड़के और लड़कियां कैंपस में 6 इंच की दूरी बनाए रखें। इस ऱबर को पाक की अंग्रेजी वेबसाइट डॉन ने प्रकाशित करते हुए कहा कि बाहरिया यूनिवर्सिटी ने ड्रेस कोड पॉलिसी के तहत यह नियम निकाला है। (भारत और पाकिस्तान के शामिल होने से एससीओ के सहयोग की क्षमता बढ़ी: शी )
इस नियम में कहा गया है कि, ''सभी छात्रों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। एक साथ बैठने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को कम से कम छह इंच की दूरी बनाकर रखनी होगी।'' इस नियम को कराची, लाहौर और इस्लामाबाद की यूनिवर्सिटी के कैंपस में लागू किया गया है।
इस यूनिवर्सिटी के लागू होते ही कैंपस में इसके खिलाफ बवाल मच गया। सभी छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। इस नियम पर एक छात्र ने कहा कि, ''क्या यह अपेक्षा की जा रही है कि इस दूरी को बनाए रखने के लिए हम लोग हमेशा स्केल लेकर चलें।'' इस नियम पर यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, 6 इंच दूरी का कोई वास्तविक पैमाना नहीं है इसका तात्पर्य केवल छात्र-छात्राओं के बीच कम से कम निश्चित दूरी होने चाहिए।