Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सत्ता के लिए बांग्लादेश को भारत के हाथों 'बेच रही हैं' PM शेख हसीना: खालिदा जिया

सत्ता के लिए बांग्लादेश को भारत के हाथों 'बेच रही हैं' PM शेख हसीना: खालिदा जिया

प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत दौरा तथा दोनों देशों के बीच किए गए समझौतों को लेकर बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने अपनी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नीति-निर्माण इकाई की 'आपात बैठक' बुलाई है।

IANS
Updated : April 10, 2017 19:58 IST
Khaleda Zia | AP Photo
Khaleda Zia | AP Photo

ढाका: प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत दौरा तथा दोनों देशों के बीच किए गए समझौतों को लेकर बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने अपनी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नीति-निर्माण इकाई की 'आपात बैठक' बुलाई है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने कहा कि नेशनल स्टैंडिंग कमेटी की बैठक खालिदा जिया के गुलशन कर्यालय में सोमवार रात 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) बुलाई गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिजवी ने कहा, ‘बैठक प्रधानमंत्री के भारत दौरे तथा उनके द्वारा किए गए समझौतों पर चर्चा, राजनीतिक हालात तथा पार्टी के आगे के कदम को लेकर बुलाई गई है।’ बीडीन्यूज24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात शेख हसीना के ढाका लौटने के साथ ही उनका चार दिवसीय भारत दौरा खत्म हो जाएगा। भारत तथा बांग्लादेश ने शनिवार को 22 समझौतों तथा समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। जिया ने इस बैठक में शेख हसीना पर सत्ता के लिए बांग्लादेश का ‘सौदा’ करने का आरोप लगाया।

इन्हें भी पढ़ें:

रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना द्वारा भारत के साथ रक्षा सहयोग पर किए गए 3 समझौतों का खालिदा ने विरोध किया है। खालिदा ने रविवार को दावा किया कि अगले 5 वर्षो के लिए सत्ता में आने के लिए सरकार ने 'देश को बेचने' पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग खुद को मौजूदा सरकार कहकर बुलाते हैं, वे जनता की सरकार का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें लोगों ने निर्वाचित नहीं किया है। वे फिर से सत्ता में आने के लिए साजिश कर रहे हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement