Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PM मोदी ने सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में नीम का पेड़ लगाया

PM मोदी ने सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में नीम का पेड़ लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रतिष्ठित नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में नीम का एक पेड़ लगाया...

Reported by: Bhasha
Published on: June 01, 2018 20:19 IST
PM Narendra Modi plants Neem tree at Singapore's Nanyang Technological University- India TV Hindi
PM Narendra Modi plants Neem tree at Singapore's Nanyang Technological University

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रतिष्ठित नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में नीम का एक पेड़ लगाया। तेजी से बढ़ने वाली इस सदाबहार भारतीय वृक्ष प्रजाति को सतत भविष्य के लिए दोनों देशों की भागीदारी का प्रतीक बताया गया। मोदी और सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग कुंग और विश्वविद्यालय के प्रमुख एस. सुरेश ने प्रधानमंत्री के विश्वविद्यालय दौरे के उपलक्ष्य में पेड़ लगाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के दौरे के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री, सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग कुंग और विश्वविद्यालय के प्रमुख एस. सुरेश ने परिसर में नीम का एक पेड़ लगाया।’ पेड़ के साथ एक पट्टिका लगाई गई है जिसपर लिखा है, ‘तेजी से बढ़ने वाली यह सदाबहार भारतीय वृक्ष प्रजाति, नीम नए विचारों के विकास और सतत भविष्य के लिए भागीदारी का प्रतीक है।’

मोदी विश्वविद्यालय में आयोजित एक प्रदर्शनी में भी गए और एक सोशल रोबोट से बातचीत की जो इंसानों से बात कर सकता है। प्रधानमंत्री तीन दिनों की अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की। सिंगापुर के इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकारी आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। मोदी इससे पहले इंडोनेशिया और मलेशिया गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement