Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मनीला में PM मोदी: 'मैंने अमीरों की गरीबी और गरीबों की अमीरी को देखा है'

मनीला में PM मोदी: 'मैंने अमीरों की गरीबी और गरीबों की अमीरी को देखा है'

इस समय PM मोदी मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। आइए, जानते हैं अपने संबोधन में क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 13, 2017 17:09 IST
Modi in Manila- India TV Hindi
Modi in Manila

मनीला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय आसियान के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए हुए हैं। वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के तमाम बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। इस समय PM मोदी मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना का जिक्र करते हए कहा कि मैंने अमीरों की गरीबी भी देखी है, और गरीबों की अमीरी भी देखी है। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों ने भारत के बैंकों का खजाना भर दिया। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में क्या कहा:

  • तीन करोड़ परिवारों को हम मुफ्त में गैस कनेक्शन दे चुके हैं: PM मोदी

  • हमने 3 साल में 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा। सोचने की गरीबी कभी-कभी बहुत ज्यादा संकट पैदा करती है: PM मोदी
  • हम जो फैसले ले रहे हैं, वो देशहित में ले रहे हैं। आज देश में सवा दो लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए: PM मोदी
  • सवा सौ करोड़ के देश में आजादी के 70 साल बाद अगर 30 करोड़ लोग बैंकिंग सेवाओं की पहुंच से दूर हों तो देश की अर्थव्यवस्था कैसे चलेगी? हमने इसका बीड़ा उठाया और जन-धन योजना लाए: PM मोदी

  • कोई भी भारतीय सीना तानकर कह सकता है कि हम लोग दुनिया को देने वाले हैं, लेने वाले नहीं और छीनने वाले तो कतई नहीं हैं: PM मोदी
  • ​​पहले वर्ल्ड वॉर और दूसरे वर्ल्‍ड वार के दौरान डेढ़ लाख हिंदुस्‍तानी नागरिकों ने शांति के लिए जान दी थी: PM मोदी

  • भारत की विशेषता रही है कि यहां के लोग जहां भी गए, जिससे मिले उसे अपना बना लिया। यह तब संभव होता है जब आपके अंदर दृढ़ विश्वास होता है: PM मोदी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement