Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. SCO के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे PM मोदी, शी से की मुलाकात

SCO के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे PM मोदी, शी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 06, 2019 17:28 IST
PM Narendra Modi in China Live Updates- India TV Hindi
PM Narendra Modi in China Live Updates

चिंगदाओ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं। शिखर सम्मेलन में ईरान परमाणु समझौते के भविष्य, रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों के असर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बीते 5 सप्ताह में मोदी की यह दूसरी चीन यात्रा है। वह राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ एक अनौपचारिक शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात में द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। मोदी ने कहा कि वुहान में उनके बीच अनौपचारिक वार्ता के बाद हुई यह मुलाकात भारत-चीन मित्रता को और मजबूती देगी। वुहान शिखर वार्ता के करीब 6 सप्ताह बाद हुई इस बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के खाके पर चर्चा की और वुहान में उनके द्वारा किए गए फैसलों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

भारत और पाकिस्तान को पिछले साल आधिकारिक रूप से इस 8 सदस्यीय सुरक्षा समूह SCO में शामिल किया गया था। इस संगठन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। दोनों देशों के बीच जून 2017 में सीमा पर दो महीने तक जारी रहे सैन्य गतिरोध के बाद 2018 में भारत और चीन के रिश्ते में सुधार होता हुआ दिखाई दे रहा है। आइए, जानते हैं नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से जुड़े बड़े अपडेट्स के बारे में:

 

Latest World News

LIVE: चीन में PM नरेंद्र मोदी, जानें हर बड़ी अपडेट

Auto Refresh
Refresh
  • 8:19 PM (IST)

    SCO के सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ बातचीत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 5:15 PM (IST)

    किंगदाओ में SCO समिट के इतर पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की।

  • 5:14 PM (IST)

    मोदी के अन्य SCO देशों के नेताओं के साथ करीब आधा दर्जन द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। 

  • 5:14 PM (IST)

    यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान को इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनाए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

  • 5:13 PM (IST)

    SCO का गठन 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने किया था। 

  • 4:32 PM (IST)

    चीन में शी जिनपिंग से मिले PM मोदी। देखें तस्वीरें:

  • 4:27 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

  • 4:12 PM (IST)

    2 दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement